जशपुरनगर धर्मातंरण, सनातन धर्म और देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. भारत के जिस जिस हिस्से मे सनातनी कमजोर हुए हैँ, वहाँ देश विरोधी ताकतों ने सर उठाया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. धर्मातंरण को रोकने का जो संकल्प दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव ने लिया और आजीवन संघर्ष किया, उसे अब घर वापसी अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व मे मजबूती से आगे बढाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता गंगा राम भगत ने उक्त बाते कहीं. वे ईसाइ आदिवासी महासभा द्वारा जारी किये उस विज्ञप्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमे दावा किया गया है कि बीते दिनों बालाछापर मे धर्मातंरण के मामले सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी घर मे निजी पूजा पाठ करवा रहे थे. उन्होंने कहा ईसाईं आदिवासी महासभा का दावा कि जिले मे धर्मातंरण नहीं हो रहा है को इस मामले मे गिरफ्तार किये गए आरोपी ही गलत साबित कर रहे हैँ. गंगा राम ने बताया कि आरोपी विभा केरकेट्टा वास्तव मे मूल रूप से लोहार जाति और हिन्दू धर्म की है. उसका धर्मातंरण करा, नन बना दिया गया है. जिले मे धर्मातंरण का लिखित सबूत देखना चाहते हैँ तो ईसाई आदिवासी महासभा के लोगो को आस्ता के पास खरकोना गाँव मे धर्माणतरण करने वालो की पूरी सूची लगी हुई है. आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले मे धर्मातंरण का खेल यहीं से शुरू हुआ था.धर्मातंरण को नहीं रोका गया तो एक दिन अपने ही देश मे हिन्दू अल्प संख्यक हो कर रह जाएंगे, और हम यह हरगिज नहीं होने देंगे.