जशपुर नगर. राजस्व विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी और भ्र्ष्टाचार से आम जनता परेशान है. नामांतरण, फौती और बटांकन जैसे कार्यो के लिए महिनो अधिकारियों के चक्क्रर काटने के लिए मजबूर हैं. डीडीसी सालिक साय ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस लचर रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार का प्रशासन पर जरा भी नियंत्रण नहीं रह गया है. अधिकारी मुख्य मंत्री के आदेश और निर्देशों का भी गंभीरता से पालन नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार द्वारा ब हु प्रचारित भेट मुलाकत कार्यक्रम के दौरान जशपुर सहित प्रदेश के सभी जिले में राजस्व प्रकरणो के निबटारे में लेट लतीफी और भरष्ट्रा चार की शिकायत सबसे अधिक मिली थी. लेकिन, सीधे मुख्य मंत्री से हुई इन शिकायतों के बाद भी सरकार, राजस्व विभाग पर नकेल कसने में बुरी तरह से विफल साबित हुई है. इसका एकमात्र कारण भ्र्ष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को मिल रहा राजनितिक संरक्षण है. सालिक साय ने चेतवानी दी है कि राजस्व मामले के निबटारे में तेजी ना आने पर, जनता के साथ वे सड़क में उतर कर विरोध करेंगे.