जशपुरनगर। नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव शनिवार को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से रांची स्थित उनके सरकारी आवास पर मिलीं। मुलाकात के दौरान उन्होनें राज्यपाल का ध्यान,जशपुर सहित छत्तीसगढ़ से इलाज कराने के लिए रांची आने वाले मरीजों और उनके स्वजनों को होने वाली समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए,समाधान करने का अनुरोध किया। राज्यपाल को श्रीमती जूदेव ने बताया कि जशपुर से रांची नजदीक होने की वजह से रेफर होने वाले गंभीर मरीज बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर यहां पहुंचतें हैं। लेकिन कई बार मरीज और उनके साथ आए स्वजनों को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। उन्होनें बताया कि मरीजों की शिकायत रहती है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत जारी किए गए कार्ड से इलाज करने में नीजि चिकित्सा संस्थान हिला हवाला करते हैं। इसके साथ ही मरीज के स्वजनों पर नगदी राशि जमा करने के लिए दबाव डालने और इलाज के दौरान कराएं गए विभिन्न प्रकार के जांच की रिपोर्ट की मांग किए जाने के बावजूद न दिये जाने जैसी शिकायत मिलती रहती है। उन्होनें राज्यपाल को सौपें गए पत्र में इलाज के लिए रांची आने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करने का अनुरोध भी किया है। राज्यपाल रमेश बैस ने श्रीमती जूदेव के पत्र पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अपने अधिनस्थ अधिकारियों को दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से जशपुरवासियों के लिए रांची की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिला चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों से रेफर होने वाले गंभीर मरीज जान बचाने के लिए रांची की ओर दौड़ लगाते हैं। उम्मीद की जा रही है प्रियवंदा सिंह जूदेव की पहल पर राज्यपाल की कार्रवाई से जशपुरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।