जशपुरनगर छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को हटा कर सत्ता परिबर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का का शुभारम्भ माँ खुड़िया रानी की पूजा अर्चना और आशीर्वाद प्राप्त करने से होगी. बैगा के मार्गदर्शन मे होने वाली इस विशेष पूजा अर्चना का नेतृत्व पूर्व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव करेंगे. जनजातीय परम्परा से पूजा के बाद आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त होने वाले नारियल और ध्वज को लेकर रणविजय सिंह जूदेव, यात्रा का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, विष्णु देव साय के साथ जशपुर पहुंचेंगे और माँ खुड़िया रानी के आशीर्वाद और शक्ति श्रीफल और ध्वज को, भगवान बालाजी के मंदिर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा को सौपेंगे. भगवान बालाजी की पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने के बाद, दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद, रणजीता स्टेडियम मे आयोजित विशाल आम सभा का आगाज होगा.आम सभा के बाद जेपी नड्डा, झंडी दिखा कर परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे.
नगर भरमण करेगी रथ यात्रा
रणजीता स्टेडियम से रवाना होने के बाद परिवर्तन यात्रा,1 हजार बाईक सवारो के साथ नगर भ्रमण करेगी. स्टेडियम से रवाना होकर यात्रा, सिटी कोतवाली, जय स्तम्भ चौक, महाराजा चौक, बजरंग बलि चौक हो कर, पुरानी टोली होते हुए रणजीता स्टेडियम होकर , कुनकुरी विधान सभा के लिए रवाना हो जाएगी.