जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज डेस्क। आप माने या ना माने कभी कभी ऐसी घटनाएं भी हो जाती है जिस पर विस्वास करना कठिन होता है। कुछ ऐसा ही हुआ रायपुर के उरकुरा निवासी अशोक शर्मा के साथ। दरअसल,अशोक शर्मा के पास बीते साल की 15 फरवरी को एक काल आया। कॉलर ने उन्हें 15 लाख की लोन स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए,स्वीकृत रकम को खाते में डालने के लिए आवश्यक दस्तावेज और फोटो,इंटरनेट मीडिया से मांगी। पेशे से ट्रांसपोर्टर पीड़ित अशोक शर्मा को पैसे की जरूरत तो थी ही,सो उन्होंने हाथों हाथ मांगे गए दस्तावेज और फोटो दे दिया। इसके बाद,शातिर ठग ने लोन की रकम को बढ़वाने का झांसा दे कर पीड़ित से अलग अलग खाते में 15 लाख रुपये डलवा लिये। पीड़ित के अनुसार शातिरों ने उन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए इंटरनेट मीडिया से फर्जी चेक और बैंक ड्राफ्ट की फोटो भी भेज दी। इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद भी जब अशोक शर्मा को लोन की राशि नहीं मिली तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने खमतराई थाने में इसकी शिकायत की है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।