कुनकुरी,निशांत यादव। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 100 से अधिक कर्मचारी संगठन अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता को लेकर आंदोलन के 11 वे दिन रैली निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वेतन कटौती और सर्विस ब्रेक करने की चेतावनी का फिलहाल हड़ताली कर्मचारियों पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। हड़ताली कर्मचारी प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक आंदोलन स्थल पर बैठ कर नारा बुलंद करने के साथ ही गीत संगीत का आनंद उठा रहे हैं। अब सबकी नजर आज होने वाली फेडरेशन की बैठक पर टिकी हुई है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताली कर्मचारियों से ड्यूटी में वापस आने की अपील करते हुए कहा रहा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पहले भी पूरी की है और आगे भी वित्तीय संसाधन के अनुसार पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद बीच का रास्ता निकलने की संभावना जताई जा रही है।