जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज डेस्क। मोबाइल की घुसपैठ हमारे जीवन मे बेडरूम से लेकर बाथरूम तक हो चुकी है। हमारे जीवन मे मोबाइल की यह घुस पैठ किस तरह पारिवारिक जीवन को बिखेर रहा है,यह छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देखने मिला। मामला इस जिले के बागबहार थाना क्षेत्र का है। पीड़ित घर जमाई वीरेंद्र यादव द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार बीते कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में निवास कर रहा था। घटना दिनांक 4 दिसम्बर की रात को वह पत्नी और बच्चों के साथ सोया हुआ था। इस बीच,आधी रात को नींद खुलने पर,उसने पत्नी को मोबाइल में व्यस्त पाया। इस प्रार्थी वीरेंद्र यादव ने आपत्ति जताते हुए,पत्नी को मोबाइल बन्द करके सो जाने को कहा। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच झड़प हो गई। दोनों को झगड़ते हुए देख कर,वीरेंद्र यादव के ससुर और साले भी कमरे में आ गए। उन्होंने वीरेंद्र पर,पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए,जम कर पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित दामाद की रिपोर्ट पर बागबहार पुलिस ने सास,ससुर और तीन बड़े सालों के खिलाफ धारा 294,323,506 बी और 34 के तहत मारपीट,धमकी देने का अपराध दर्ज किया है।