जशपुर नगर जिले में एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिल रहा है,दल से बिछड़ा हाथी लगातार कोहराम मचा रहा है,बीते तो दिनों में छह घरों को तोड़ा वहीं घर में सो रहे वृद्ध महिला सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए।शुक्रवार की बीती रात को दंतैल हाथी ने सबसे पहले जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बरजोर में जा घुसा वहां निर्मला बेग के घर को निशाना बनाया,इसके बाद फरसाजुड़वाइन में तीन घर,इसके बाद दंतैल हाथी रात करीबन 2 बजे बिहाबाल गांव में अचानक हाथी आ धमका।दंतैल हाथी ने जंगल से सटे जगत राम पिता गणेश के घर को निशाना बनाया,घर में सो रहे वृद्ध महिला एवं अन्य लोगों ने घर तोड़ने की आवाज सुनकर किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गए,घर के दीवाल को तोड़कर घर में रखे अनाज को चट कर गया,मकान का दीवाल तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को खदड़ने में सफल रहे।सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान के साथ टीम पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रही है।
दल से बिछड़ा हाथी दो दिनों में तोड़ा 6 घर ,रतजग्गा करने को मजबूर ग्रामीणजिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र में बीते दो दिनों में 6 घरों को तोड़ा,वही ग्रामीण हाथी की कहर से बचने के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं, बीते दो दिनों में सबसे पहले कांसाबेल वन परिक्षेत्र के टांगरगांव में एक घर को निशाना बनाया,बरजोर में एक मकान, फरसाजुड़वाईंन में तीन घर को तोड़ा एवं बिहाबाल में एक घर को तोड़ा है।इधर वन विभाग की टीम इस हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।रेंजर प्रभावती चौहान के साथ घटना स्थल पहुंची वन विभाग की टीम ने नुकसान हुए मकान का मुआवजा के प्रकरण दर्ज की।साथ ही हाथियों से सावधानियां बरतने के लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की जा रही है।