कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट।माध्यम एमपावरमेन्ट ऑफ़ ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन कुनकुरी के तत्वाधान में कुनकुरी में आयोजित अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. इस फ़ाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश पटेल मंत्री उच्च शिक्षा विभाग एवं अध्यक्षता रामपुकार सिंह विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद शासन ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष छतीसगढ़ जनजाति आयोग,विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज , गुलाब कामरो विधायक भरतपुर सोनहत एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण,कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, मनोज सागर यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा की आज यहाँ कुनकुरी नॉक आउट प्रतियोगिता में भीड़ देखकर में आश्चर्यचकित हूँ उन्होंने कहा कि फ़ाइनल मैच जैसा होना चाहिए वैसा हो रहा है कुनकुरी विधायक उनकी टीम को धन्यवाद एवं शुभकामनायें देता हूँ
सरकार की खेल की प्रति सोंच को हम सब आगे बढ़ा रहे है कुनकुरी का यह खेल मैदान भविष्य में सुन्दर बनेगा और यहाँ खेल कर खिलाडी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और भविष्य बनाएंगे.उन्होंने इस फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम क़ो शील्ड एवं 1लाख1000, एवं उप विजेता क़ो शील्ड 71 हजार का पुरस्कार दिया। ज्ञात हो कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 16 टीम भाग ली. जिसमें ओड़िशा कुचींड़ा और कुनकुरी फुटबाल क्लब फाइनल में पहुँची है उदघाटन के शुरुआत में अतिथिगण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया जिसके खेल की शुरुआत हुई। कुनकुरी में हुए नॉक आउट टूर्नामेंट में आज यहाँ के लोगों में फुटबॉल के प्रति जूनून देखने को मिला है जहाँ आज कुनकुरी का खेल मैदान इस मैच का ऐतिहासिक साक्षी रहा जहाँ आज कुचीन्डा ओड़िशा और कुनकुरी फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक एवं बेहतरीन मैच खेला गया जिसमें कुचीँडा ओड़िशा की टीम 2-1 से विजय हुई और ख़िताब अपने नाम कर लिया
कुनकुरी में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सेराज रही कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह ,उपाध्यक्ष
शिव कुमार बंग, इफ़्तेख़ार हसन, ओम शर्मा वाल्टर तिर्की, सचिव संदीप मिंज, प्रेम शंकर यादव, सह सचिव फ़िदाउल रहमान, नन्दकुमार यादव, गजेंद्र जैन, मुरारीलाल अग्रवाल, रामावतार बजाज, ताराचंद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, अद्याशंकर त्रिपाठी, डॉ पीसी कुजूर, खालिद सिद्दीकी, वीरेंद्र टीएक्का, राजू रत्न नन्दे,भुनेश्वर मिश्रा, हनुमान प्रसाद जिंदल, अरविन्द प्रसाद गुप्ता, कुंदन चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।