जशपुर नगर। जिला मुख्यालय सहित पूरा जिला,शीत लहर की चपेट में है। उत्तरी क्षेत्रो से आ रही हवा से पारा 4 से 5 डिग्री तक गिर गया है। सर्दी के इस सितम से रविवार की सुबह शहर की जमीन में ओस की बूंदे जम जाने से जमीन में बर्फ की चादर बिछ गई। अंचल में चल रही सर्द हवा से हड्डी कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सर्दी के इस कहर से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। सूर्यास्त होते ही सड़को पर सन्नाटा पसरने लगा है। वही,सुबह सैर में निकलने वाले भी,ठंड से बचने के लिए घरों में ही सिमट रहे है। मौसम के जानकारों के अनुसार बीते दिनों दक्षिण भारत के समुद्र में आये चक्रवाती तूफान के असर से वातावरण में नमी आ जाने से अचानक सर्दी गायब हो गई थी। चक्रवात का असर खत्म होने से मौसम इन दिनों पूरी तरह से साफ हो गया है। इससे,ठंड पूरी तरह से शबाब में है। आने वाले कुछ दिनों तक ठंड के इस सितम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। चिकित्सक,इस भीषण ठंड से बुर्जग और बच्चों के साथ गम्भीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बचा कर रखने की सलाह दे रहे हैं।