जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। जिले में आम आदमी पार्टी की भड़ती हुई धमक से प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के आला पदाधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। जिले के जशपुर विधानसभा प्रभारी सरहुल राम भगत,इन दिनों लगातार ग्रामीण अंचल का दौरा कर,संगठन के विस्तार और कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने में जुटे हुए है। बीते दो दिनों में उन्होनें विधानसभा क्षेत्र के लोदाम और सन्ना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर,स्थानीय लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के साथ दिल्ली और पंजाब में सरकार के कार्यो व उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। सरहुल राम भगत ने बताया कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर लगातार कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता,आप पार्टी में प्रवेश कर रहें हैं। उन्होनें बताया कि उनकी प्राथमिकता जशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का वृहद और मजबूत संगठन तैयार करना है। पार्टी आलाकमान ने उन्हें भाजपा के इस कथित गढ़ में पार्टी की बुनियाद तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि विधानसभा क्षेत्र में संगठन का दायित्व देने का क्रम भी शुरू हो गया। इसी के तहत जशपुर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रकाश मिंज को दी गई है। उनके साथ सिद्दीक चौधरी और सुनील राम भगत को उपाध्यक्ष,कुलदीप कुमार भगत को सचिव,राजेश्वर प्रसाद साहू को जोन प्रभारी,शमशेर खान को कोषाध्यक्ष,सुमित लकड़ा और खुर्शिद आलम को उप सचिव,मोहम्मद जाहिद खान को मिडिया प्रभारी,मो.शाहीद खान को सोशल मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सरहुल राम भगत,लगभग 35 साल तक कांग्रेस में रहे। इस दौरान उन्होनें दो कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी और 2013 में कांग्रेस की टिकट पर जशपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद,कांग्रेस की सरकार गठित होने पर पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान हो कर उन्होनें कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया है।