जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यज,डेस्क। कार्यभार सम्हालने के बाद पहली बार,जिले के प्रवास पर सरगुजा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने लापरवाही बरतने पर लोदाम चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक आभाष गर्ग को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर बेहतर कार्य के लिए कुनकुरी के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को नगद राशि से पुरस्कृत किया है।
आईजी गर्ग,बुधवार को जशपुर पहुंचे थे। पहले दिन उन्होनें अंर्तराज्यी समन्वय समिति की बैठक लेने के साथ झारखंड की सीमा पर स्थित नीमगांव में विश्वास अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए था। प्रवास के दूसरे दिन,गुरूवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय, थाना सिटी कोतवाली,रक्षित केन्द्र जशपुर और पुलिस कैंटीन का निरीक्षण किया गया। आई जी गर्ग ने पुलिस अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में आईजी ने अधिकारियों व प्रभारियों को लंबित प्रकरणों को समयावधि में निराकृत करने के साथ जन सामान्य में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए किसी भी घटना और दुर्घटना व अपराध की सूचना लेकर कोई लेकर आने वाले आवेदक की तत्काल सुनवाई करने का निर्देश दिया।
मामला,दूसरे थाना क्षेत्र होने पर,अपराध शून्य में दर्ज कर,डायरी संबंधित थाने को भेजने का सख्त निर्देश दिया। आईजी गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को चिटफंड ,चोरी, नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के साथ सड़क दुर्घटना पर रोक के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। आईजी ने पुलिस व्यवस्था ठीक करने के लिए बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट चौकी लोदाम का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी लोदाम आभाष मिंज द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए पुलिस अधीक्षक जशपुर को निर्देश दिया।
आईजी ने झारखंड राज्य के सीमावर्ती ग्राम माझाटोली, कोन्दरा, मोकरा का भ्रमण कर पुलिस चौकी आरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। कुनकुरी थाना के निरीक्षण के दौरान अच्छा कार्य पाए जाने पर उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया, इस दौरान उनके द्वारा अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया।