जशपुर नगर,द ब्लेज न्यूज,डेस्क।* मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस के नेता पार्टी के नेताओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। द ब्लेज ई न्यूज,इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पवई के विश्राम गृह की है। यहां,कांग्रेस के सेक्टर अध्यक्षो की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में अपने सम्बोधन के दौरान राजा पटेरिया के बोल बिगड़ गए और उन्होंने संविधान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की अपील कर डाली। उनके इस विवादित सम्बोधन का,बैठक में मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो ट्वीट कर इस बयान की निंदा की है। इस विवादित बयान पर,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के एसपी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का निर्देश दिया है।
यह है @INCIndia का असली चेहरा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता श्री राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे है @BJP4India @BJP4MP @vdsharmabjp @HitanandSharma @LokendraParasar pic.twitter.com/XfJ0EApASx
— Rajpal Singh Sisodiya (@rpssisodiya) December 12, 2022