*कुनकुरी,(निशांत यादव)।* तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा जाने से बाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा,कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआ टोली की है। घटना आज साम पांच बजे महुवा टोली गोल्डन ढाबा कुनकुरी के सामने की है प्रत्यक्ष दर्सियो की माने तो नवयुवक आर वन 5 में 140 आसपास की स्पीड मे ढाबे के सामने खड़ी ट्रक को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर की थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई । युवक कुनकुरी के डुगडुगिया का रहने वाला था । जिसका नाम सत्येंद्र चौहान है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की कार्यवाही हो रही है