द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगर :* देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। बीते दिनों प्रदेश स्तर पर हुए हाई लेवल मीटिंग के बाद स्वास्थ विभाग ने कोरोनाकाल के दौरान जुटाये गए संसाधनों से धूल झाड़ने में जुट गए हैँ। हालाँकि सीएमएचओ डॉ जीके जात्रा का कहना है कि कोरोना का नया वेरियंट पहले की तरह घातक नहीं है। इसलिए इससे डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने और जागरूकता का परिचय देने की जरूरत है। कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए मस्ल एक्सरसाइज कर रहे स्वास्थ विभाग के सामने कबाड़ हो रहे आक्सीजन जनरेटर प्लांट को संवार कर चालू करने की है। क्योंकि कोरोना संकट के दौरान सबसे अधिक समस्या आक्सीजन सिलेंडर को लेकर ही हुई थी। सीएमएचओ डा जीके जात्रा ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक ली थी। इस बैठक में उच्च अधिकारियों ने कोराना के खतरे से निबटने की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश दिए थे। इसके अनुरूप तैयारी की जा रही है। उन्होनें बताया कि आइसोलेशन वार्ड के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके साथ ही शासन से टेस्टिंग कीट की मांग भी की गई है।

*कबाड़ हुए आक्सीजन प्लांट को स्वारने की चिंता*
आक्सीजन की कमी की समस्या से निबटने के लिए सरकार ने जिला चिकित्सालय में दो आक्सीजन प्लांट स्थापित किया था। इस प्लांट को स्थापित करने के दौरान दावा किया गया था कि इससे अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध रूप से आक्सीजन मिलता रहेगा। यह प्लांट वायुमंडल से हवा ग्रहण कर आक्सीजन बनाने में सक्षम है। लेकिन कोरोना संकट खत्म होते ही जिम्मेदारो ने कोरोना के खिलाफ जंग के इस महत्वपूर्ण अस्त्र को ही भुला दिया। नतीजा तकनीकी शिकार ये प्लांट धूल फांकते हुए पड़े हुए हैँ। हालांकि कोरोना की आहट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी चिंता सताने लगी है। सीएमएचओ डा जात्रा का कहना है कि इसमें से एक में तकनीकि खराबी है और दूसरे को सर्विसिंग की जरूरत है। उन्होनें बताया कि दोनों आक्सिजन प्लांट को शुरू करने के लिए इंजिनियर से चर्चा की गई है। जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा।
अस्पतालांे में आक्सिजन की उपलब्धता के संबंध में सीएमएचओ का कहना है कि जिला चिकित्सालय में आक्सिजन कंसट्रेटर उपलब्ध है। इससे मरीजों को 24 घंटे निरंतर आक्सिजन मिलती रहती है। फिलहाल जिले के अस्पतालों में अंबिकापुर से आक्सिजन सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है।
डरे नहीं सावधानी बरतें –
सीएमएचओ डा जात्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होनें बताया कि उच्च अधिकारियों ने चर्चा में बताया कि कोरोना नया वेरियेंट घातक नहीं है। इसमें सर्दी,खांसी और बुखार जैसे लक्ष्ण आ रहे हैं। जो एक सप्ताह में ठीक भी हो जा रहा है। उन्होनें इस लक्ष्ण से पीडित मरीजों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने और डाक्टरो की सलाह का पालन करने की अपील की है।