द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगर: हार्वेस्टर और बाईक में हुई आमने सामने की भीषण भिड़ंत में बाईक सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज स्थानीय लोगो ने चक्का जाम कर दिया है। मामला जिले के शक्ति जिले के मालखरोदा थाना क्षेत्र के जैजैपुर की है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार सतगढ़ निवासी तीन युवक बाईक में सवार हो कर गांव की ओर लौट रहे थे। इसी बीच जैजैपुर के मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक हार्वेशटर से उनकी सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार तीनो युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना से नाराज लोग मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है। मौक़े पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है। अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाईश देकर सड़क खुलवाने की मस्काक्त में लगे हुए हैँ।