कुनकुरी,निशांत यादव। श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में कुनकुरी में भव्य जुलूस निकाला गया । जिसमे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के श्री बृजमोहन अग्रवाल जी एवम रायगढ़ संसद गोमती शाय जी सामिल हुवे ।और उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो दान धर्म करने की शिक्षा दी है हमलोगो को सदैव उस मार्ग पर चलना है। सात दिनों से जो प्रतियोगिता चल रही थी उसका भी समापन हुवा। और जुलूस में ca बिनित जिंदल, अमित जिंदल,सुनील अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,मनोज बंसल , एवम सभी अग्रसेन समाज उपस्थित रहे।