*जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज,डेस्क।* क्रिप्टो कैरेन्सी में रकम इन्वेस्ट कर,दोगुना करने का झांसा देकर शातिरों ने एक लोहा व्यापारी को 16 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामला,रायपुर जिले के आमानाका थाना क्षेत्र का है। पीड़ित सौरभ सिंघल ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका पूर्व परिचित प्रेमलाल प्रधान ने उसे क्रिप्टो कैरेन्सी में रुपये निवेश करने पर दो माह में रकम दोगुना करने का झांसा दिया। प्रेमलाल ने उसे अन्य आरोपतो चेतन साहू और अमरजीत से मिलाया। अलग अलग समय मे आरोपितों ने क्रिप्टो कैरेन्सी के माध्यम से कम समय मे रकम दोगुना करने का झांसा देकर 15 लाख रुपये बैंक खाता और नगद ले लिया। दो माह पूरा होने पर,जब पीड़ित व्यवसायी ने अपनी रकम वापसी मांगी तो,आरोपित उसे घुमाने लगे। परेशान हो कर पीड़ित व्यवसायी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। मामले की प्राथमिक जांच के बाद आमानाका पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 के तहत,धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।