जशपुरनगर अल्प वर्षा की गंभीर समस्या से जूझ रहे जिले के किसानों के लिए जर्जर नहर बड़ी समस्या बनी हुई है. वर्षा की कमी से सुख रहे फ़सल को बचाने के लिए किसान जल संसाधन विभाग के अधिकारियो का मुँह ताक रहे है. लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके नहर से किसानों की आशा पर पानी फिरता जा रहा है. प्रशासन से निराश किसानों ने सहायता के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय से गुहार लगाई है. मामला जिले के कांसाबेल ब्लाक के देवरी और कटंगखार पंचायत की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय से मिलने पहुँचे किसान राम वृक्ष, लक्ष्मण राम ने बताया की चालू मानसून सीजन मे सावन का महीना बीत जाने के बाद भी खेत सूखे पड़े हुए हैँ. धान की तैयार हो रही फ़सल के सूखने का खतरा मंडरा रहा है. फ़सल को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग से हल्दीमुंडा व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत निर्मित नहर से सिंचाई के लिए पानी प्राप्त करने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मांग कर चुके हैँ, लेकिन अब तक नहर की मरम्मत कर, सिंचाई के लिए कोई पहल नहीं की गई.
लापरवाही पर भड़के सायक
सानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने मे हो रही लापरवाही पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय ने नारजगी जताई है. उन्होंने कहा सरकार बाँध और नहर का निर्माण ही किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कराती है. ऐसे मे अल्प वर्षा की स्थिति मे जलसंसाधन विभाग द्वारा किसानो को पानी उपलब्ध न करा पाना दुर्भाग्य जनक स्थिति है. उन्होंने किसानों की समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और जल संसाधन के ईई विजय जामनिक से फोन पर बात की. कलेक्टर डॉ मित्तल ने किसानों को तत्काल पानी उपलब्ध कराने के लिए जल संसाधन विभाग को निर्देशित करने का आश्वाशन दिया है.
कुनकुरी मे हुआ था विवाद
नकारी के लिए बता दें कि कुनकुरी ब्लाक के बासनतला मे भी किसानों ने सिंचाई के लिए पानी न मिलने से परेशान किसानों ने चराईडांड बगीचा स्टेट हाई वे जाम कर दिया था. ईबव्य पवर्तन योजना का तहत निर्मित नहर और एकवॉडक्ट के क्षतिग्रस्त हो जाने से, सिंचाई के लिए नहर से पानी न मिलने से किसान परेशान थे.