जशपुर नगर, द ब्लेज ई न्यूज। देश मे कोरोना संकट का साया गहराता जा रहा है। रविवार को बिहार के बोध गया में पांच विदेशी पर्यटकों के कोरोना संक्रमित मिलने से सरकार ने जांच की प्रक्रिया और कड़ी कर दी है। जानकारी के अनुसार बोधगया आये 33 विदेशी पर्यटकों का आरटीपीसीआर जांच कराया गया था। इनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनो संक्रमितों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। इस पूरे मामले में गम्भीर बात है कि म्यामार से आया एक संक्रमित पर्यटक रिपोर्ट आने से पहले ही बोध गया से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। उसे ट्रेस करने में प्रशासनिक तंत्र ने ताकत झोंक दी है।
घबराएं नहीं,सावधानी बरतें
बीते दो साल सेभारत सहित पूरे विश्व को कोरोना संकट ने घेर रखा है। चीन से आ रही तबाही की तस्वीरों ने सबकी नींदे उड़ा रखी है। कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच एक बार समय है स्वयं को संयमित और अनुशासित करने का। इन बातों का रखे ध्यान-
1. भीड़भाड़ में जाने से बचे।
2. घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
3. हाथ को साफ करने के लिए सेनेटाइजर और साबुन का प्रयोग करें।
4. सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण दिखने में डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।
5. बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।