कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। हाथी के हमले में फिर एक युवक की मौत हो गई। हमलावर हाथियों ने मृतक के शव को बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया है। घटना जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के खारिझरिया गांव की है। वन विभाग के एसडीओ नवीन कुमार निराला ने बताया कि खारिझरिया गांव के टाटीझरिया निवासी अनुज दीपक तिग्गा के घर के पास स्थित एक कटहल पेड़ में पके हुए कटहल को खाने के लिए तीन हाथी घुस आए थे। रात लगभग 11 बजे हाथियों द्वारा कटहल तोड़े जाने की आवाज सुनकर अनुज अपने भाई के साथ टार्च लेकर घर से बाहर निकला। अंधेरे में हाथियों को देख नहीं पाने के कारण दोनों भाई अंजाने में हाथियों के नजदीक पहुंच गए। हाथियों ने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों भाईयों ने भागने का प्रयास किया। अनुज को एक हाथी ने दौड़ा कर सूड़ में लपेट कर जमीन में पटक कर कुचल दिया। घटना में अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों ने अनुज के शव को बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर वनविभाग की टीम ने हाथियों को खदेड़ा। जिले में हाथियों की बढ़ती हुई हलचल से जनहानि की घटनाएं लगातार हो रही है। दो दिनों पहले ही हाथियों ने दुलदुला रेंज में एक ग्रामीण को मारा था। बताया जा रहा है कि खारीझरिया के जंगल मे इस समय 20 हाथी जमे हुए हैं,वही जिले में अलग अलग स्थानों पर 40 हाथियों का दल मौजूद है। अधिकारियों का दावा है कि हाथियों की हलचल की जानकारी शेयर कर लोगो को सचेत किया जा रहा है। लेकिन,सावधानी न बरतने के कारण घटनाएं हो रही हैं।