*कुनकुरी,निशांत यादव।* मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के लोटापानी सागौन जंगल की है जहा चार दिन से लापता एक बुजुर्ग की है यह बुजुर्ग जंगल में सुखी लकड़ी की तलास में आया था जहा पहले से अड्डा जमाय हुए हांथियो से इसका सामना हो गया हाथियों ने शव को बुरी तरह से कुचल दिया। जब मृतक तीन दिन से घर नही लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत कुनकुरी थाने में की। जिसके बाद कुनकुरी थाना प्रभारी की सक्रिय कार्य क्षमता से खोज बीन सुरु कि गई। अंततः वही हुआ जिसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी । मृतक का नाम उपेंद्र कुजूर बताया जा रहा है जो की कुनकुरी खेल मैदान के पास का रहने वाला है । शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।