जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। छत्तीसगढ़ केे नारायणपुर जिले के एड़का गांव में हिंदू समाज और पुलिस बल पर किये गए हमले के विरोध जनजातिय सुरक्षा मंच ने शुक्रवार को शहर में रैली निकाल कर,राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने मतातंरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रैली की शुरूआत शहर के बांकी टोली में स्थित जनजातिय सुरक्षा मंच के मुख्यालय से दोपहर लगभग 2 बजे हुई। मतांतरण और मतांतरितों की गुंडागर्दी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली बांकी टोली से भागलपुर चौक,रणजीता स्टेडियम चौक होते हुए,कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनजातिय सुरक्षा मंच ने एड़का में हिंदूओं और पुलिस पर किये गए हमले की निंदा करते हुए,तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर,आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इतना ही नहीं मंच ने जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सिलसिलेवार हो रही मतातंरण की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए भूपेश बघेल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। जनजातिय सुरक्षा मंच ने बस्तर के साथ बीते दिनों जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार गांव में चंगाई सभा का आयोजन कर मतातंरण का प्रयास करने की घटना पर भी नाराजगी जताई है। मंच का कहना है कि सामरबार,हिंदू समाज के संत गहिरा गुरू की तपो भूमि है। इस क्षेत्र में चंगाईसभा और मतातंरण की कोशिश करने जैसी घटना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में जशपुर पुलिस ने 14 आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है।