कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट।* शराब ने एक बार फिर कई घरों की खुशियां उजाड़ दी। शराब के नशे में धुत हो कर अपराधियो ने हत्या जैसा संगीन अपराध किया। इस मामले में अपराध करने वालो का परिवार और अपने स्वजनों को खोने वाले दोनों पक्षो को इस नशे की कीमत चुकानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार थाना कुनकुरी में प्रार्थी आदित्य चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता अरुण चौहान को 7 अक्टूबर को राजू चौहान एवं कोबरा उर्फ राजेश राम के द्वारा बाजार डॉड शिव मंदिर के पास किसी बात को लेकर मारपीट कर जमीन में पटकने से उसके सिर मुंह नाक कान से खून निकला एवं वहां पर बेहोश हो गया जिसे होली क्रास अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया परंतु गंभीर चोट लगने के कारण अंबिकापुर उचित इलाज के लिए लेकर गए जहां पर दिनांक 8 अक्टूबर की सुबह लगभग 6 बजे अरुण चौहान की मृत्यु हो गई जिस पर पुलिस सहायता केंद्र अंबिकापुर के द्वारा मौके पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं थाना कुनकुरी में धारा 302 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अरुण चौहान के पुत्र के द्वारा देखा। जिससे उसका एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपियों ने शराब के नशे में उक्त हत्या की घटना को अंजाम देना बताए। आरोपीगण राजू चौहान 45 निवासी बजारडाड कुनकुरी और कोबरा उर्फ राजेश राम 22 वर्ष तुरी बस्ती कुनकुरी के विरुद्ध धारा 302 का अपराध सबूत पाए जाने पर,गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में लोटा पानी निवासी राजबल राम 25 के द्वारा अपनी पत्नी चिंरंगो बाई 32 वर्ष को दिनांक 7 अक्टूबर को खाना नहीं देने के कारण राजबल राम के द्वारा शराब के नशे में गुस्से में आकर मृतिका चिरंगो बाई को हाथ मुक्का एवं लाठी से मार कर हत्या कर दिया जिस पर से थाना कुनकुरी में धारा 302, 201 . पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी ने घटना घटित कर मृतिका के पहने हुए कपड़े को निकालकर छुपा दिया था जिसे मेमोरेंडम कथन अनुसार जप्त किया गया। घटना के समय दोनो पति पत्नी शराब के नशे में थे जो पति राजबल ने शराब के नशे में गुस्से में आकर हत्या करना स्वीकार किया गया। गवाहो के कथन एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी राजबल के द्वारा धारा 302, 201 का अपराध घटित करना पाए जाने पर उसे 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। थाना कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत उक्त दोनों हत्या की घटना में अत्याधिक शराब पीने के कारण नशे में गुस्सा आने के कारण आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में मृतक, मृतिका एवं तीनों आरोपी शराब के नशे में थे।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा, एएसआई. मानेश्वर साहनी,प्रधान आरक्षक अरविंद पैकरा, नंदलाल यादव, आर. विनोद तिर्की, जितेन्द्र गुप्ता, तुलसी रात्रे, नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।