जशपुर (द ब्लेज ई न्यूज डेस्क) कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार साथी माना जाता है. इस पालतू जानवर से, लोगो को किस हद तक लगाव हो जाता है, इसकी बानगी मध्य्प्रदेश के दमोह जिले मे देखने को मिली. दमोह के हटा ब्लाक के निवासी संजीत तुंतवाय ने ने एक काले रंग का लेबरा प्रजाती का कुत्ता पाला था. संजीत और उनके परिवार लोग इसे बग्गु के नाम से पुकारा करते थे. घर मे वह, बीते 10 साल से एक परिवार के सदस्य की तरह ही रहा करता था. रविवार को बिमारी के कारण बग्गु की मृत्यु हो गईं. बग्गु की मौत के बाद, संजीत और उनके परिजनों ने बग्गु का अंतिम संस्कार, घर के एक सदस्य की तरह करने का निर्णय लिया. अंतिम संस्कार के लिए अर्थी सजाने के साथ ही, अंतिम यात्रा निकली गईं. इसमें संजीत के घर के सदस्यों के साथ पड़ोसी भी शामिल हुए. श्मशान मे बग्गु का अग्नि संस्कार कर, उसे विदाई दी गई.