तपकरा (द ब्लेज ई न्यूज) जशपुर जिला के फरसाबहार ब्लाक के तपकरा में बुधवार को जिला स्तरीय राजस्व टीम ने यहां के विवादित जमीन की सीमांकन की कार्रवाई की. कलेक्टर डा रवि मित्तल के निर्देश पर, सीमांकन के गठित इस टीम में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख संदीप गुप्ता, राजस्व निरीक्षक चंद्रविजय साय, हीरालाल प्रधान, कन्हैया लाल, विनीत कुमार तिग्गा शामिल थे. टीम ने तपकरा की सरपंच श्रीमती सविता जायसवाल, वन विभाग, पुलिस बल और तपकरा के स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति में जमीन की नाप और सीमांकन की कार्रवाई कर पंचनामा तैयार करने की कार्रवाई की गई है.
देखना होगा, इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन, इस विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण की अनुमति देता है या नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि इस विवादित जमीन पर तपकरा के स्थानीय रहवासियों ने भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया था. लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने से पहले राजस्व विभाग ने जमीन को विवादित बताते हुए, निर्माण कार्य रुकवा दिया था.इससे नाराज लोगो ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को ज्ञापन सोप कर निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. इस कलेक्टर ने जिला स्तरीय राजस्व टीम से सीमांकन की प्रक्रिया कराने के बाद निर्णय लेने का आश्वशन दिया था.
सड़क जाम कर फूंका था पुतला
उल्लेखनीय है कि सीमांकन कार्य में हो रहे लेट लतीफी से नाराज तपकरा के स्थानीय लोगो ने कुनकुरी लवकरा स्टेट हाइवे को जाम कररने साथ ही स्थानीय आदिवासी नेता का पुतला फूँकने के साथ नारेबाजी की थी. इस सारे हंगामे के बाद, सीमांकन की कार्रवाई की गई है.