तपकरा जशपुर जिले के फरसा बहार ब्लाक के तपकरा मे प्रस्तावित भगवान जगनाथ मंदिर के निर्माण के लिए स्थानीय रहवासियो ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से जमीन आबंटित करने का अनुरोध किया है.मंदिर निर्माण से जुड़े स्थानीय रहवासियों ने सौपे गए ज्ञापन मे बताया है की तपकरा के पुलिस थाना के पास स्थित जमीन 608\8 पर मंदिर निर्माण के लिए पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चूका है. लेकिन गुलमोहर देवी द्वारा इस पर आपत्ति लगा दिए जाने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. जिला स्तरीय राजस्व टीम ने इस जमीन का सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसमें, प्रतावित जमीन, शासकीय मद की निकली है. राजस्व टीम ने सिमांकन के बाद प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है.कलेक्टर डॉ मित्तल ने, मामले मे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
इस तरह शुरू हुआ विवाद
भगवान जगन्नाथ मंदिर निर्माण का विवाद बीते दिनों मिडिया मे खूब चर्चा मे रहा. विवाद ने उस समय शुरू हुआ ज़ब मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने से ठीक पहले राजस्व विभाग ने गुलमोहर देवी की आपत्ति पर, निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी करते हुए, इसे रुकवा दिया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से भड़के श्रद्धांलुओं ने कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाइव जाम करके नाराजगी जताई थी. इस जमीन विवाद को निबटाने के लिए कलेक्टर डॉ मित्तल ने जिला स्तरीय राजस्व टीम का गठन कर, सीमांकन की कार्रवाई की थी लिए. इस कार्रवाई के बाद, अब तपकरावासी. मंदिर निर्माण की अनुमति मांग रहे है.