जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। सोलह दिन पूर्व जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के नारायणपुर में गड्ढे में गिर कर घायल हुए हाथी के बच्चे की मृत्यु हो गई है। सूत्रों के अनुसार 4 साल के हाथी के बच्चे ने सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे अंतिम सांस ली। वन विभाग,मृत शावक के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक हाथी प्रभावित जिले में शामिल जशपुर में हाथियों की बढ़ती हलचल से एक ओर जहां जन और सम्प्पति हानि बढ़ रही है,वहीं,लगातार बढ़ती संख्या और सिमटते हुए वन क्षेत्र से इस विशाल वन्य जीव की मुश्किलें भी बढ़ी हैं।