रायपुर, (द ब्लेज ई न्यूज)*, शौच करने घर से बाहर निकली वृद्ध महिला को हाथी ने सुढ से उठा कर जमीन में पटक कर कुचल दिया. घटना में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुञ्ज कनहर गाँव की है. जानकारी के अनुसार मृतिका गीता बाई ठाकुर (60 वर्ष) अपने मायके आई हुई थी. परिजनों के अनुसार वह आज सुबह शौच करने के लिए गाँव के तालाब की ओर गई थी. इसी दौरान गांव में घुस आये एक दंतैल से उसका सामना हो गया. दंतैल ने वृद्धा को सुढ में लपेट कर, जमीन में पटका और पैरो से कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सुचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है.