जशपुरनगर। रेत,गांजा,दवा माफिया से कांग्रेसी काली कमाई कर रहे हैं। इस कमाई के बंटवारे के लिए आपस में लड़ रहें हैं। रायपुर में मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी और उनके पार्टनर के घर से बरामद हुए करोड़ों रूपए ने सारा सच,जनता के सामने ला दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भरत सिंह सिसोदिया ने उक्त बातें कही। भारतीय जनता पाटी के जिला कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मिडियाकर्मियों से चर्चा करते उन्होनें कहा कि भाजपा,कांग्रेस सरकार के इस काले धंधे को लगातार उजागर करती रही है। लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में मिडिया में यह मामला सही तरीके से जनता के सामने नहीं आ पा रही थी। अब ईडी की कार्रवाई के बाद सच जनता के सामने आ गया है। सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में आपराधिक तत्व,कानून व्यवस्था पर हावी हो गए हैं। खूले आम अधेड़ महिलाओं और दिव्यांग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रही है और सरकार जांच के नाम पर पूरे प्रकरणों को रफा दफा करने में जुटी हुई है।
जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित होता है। बीच में अगर कोई बोल दे तो उसके साथ वही होता है जो बीते दिनों हम सबने सरगुजा में देखा। श्रीमती भगत ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आस्ता भी आए थे। लेकिन यहां हुए दोहरा हत्याकांड के बार में एक शब्द भी नहीं बोले। उन्होनें कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहें हैं।
महिलाओं की सुरक्षा करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार के मुखिया और मंत्री,केन्द्र सरकार की योजनाओं पर अपना लेबल लगा कर झूठी वाहवाही बटोरने में व्यस्त हैं। पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, जिला मंत्री देवधन नायक ,गोविंद प्रधान, मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, अरविंद भगत, सज्जू खान, टुन्नू सोनी, इम्तियाज़, राहुल गुप्ता, गणेश साहू, निखिल गुप्ता, कृपा शंकर भगत,रवि गुप्ता, राजा सोनी, नीतू गुप्ता, अमित साय, आशु राय,सूरज सिंह, बजरंग गुप्ता , पंकज गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।