जशपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की अपील कर,विवादों में आये,मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया के खिलाफ मध्यप्रदेश के सागर जिले के पवई थाना सहित कई थानों में आईपीसी की धारा 195 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। राजा पटेरिया को उनके जबलपुर जिले के हटा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है।इस बीच,अपने इस विवादित बयान पर राजा पटेरिया ने भी सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की अपील की थी। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। बहरहाल,वरिष्ठ नेता के इस विवादित बयान से फिलहाल मध्यप्रदेश कांग्रेस, सियासी मुश्किलों में फंसी हुई नजर आ रही है। इस मामले में अब तक कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता का बयान सामने नहीं आ पाया है। उल्लेखनीय है राजा पटेरिया ने पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस मंडलम की बैठक में यह विवादित बयान दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपाई ने मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया था।