कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। जशपुर जिले के कुनकुरी में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत उत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। केन्द्र सरकार के आह्वान पर हर – घर तिरंगा, घर – घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कुनकुरी के स्थानीय लोगों ने 75 मीटर का विशाल झंडा लेकर सड़क में उतरे। सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं समेत नगरवासी झंडा यात्रा में शामिल हुए। नगर का भ्रमण करते हुए लोगों से अपील किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच, अपने घर और कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतंत्रता के 75 वें साल के अवसर पर मनाएं जा रहे अमृत उत्सव को सफल बनाने में योगदान दें। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य आम जनता में देश भक्ति की भावना को जागृत करने के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुड़ाव बढाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कानून में संशोधन करके देश की आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिया है। ध्वजारोहण और इसे उतारने के दौरान हम सबकों तिरंगा झंडा के सम्मान का विशेष ध्यान रखना है। इसमें बीजेपी के नेता सुनील अग्रवाल ,भरत सिंह अमन शर्मा , एवम समस्त नगर वासी शामिल रहे।