द ब्लेज ई न्यूज डेस्क : मोबाईल के चक्कर में एक चाय की टपरी में गोली चल गईं। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गईं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र के सिदार्थ नगर की है। बताया जा रहा है सिदार्थ नगर के एफसीआई गोदाम के पास स्थित एक चाय के दुकान में प्रार्थी सूर्य प्रताप अपने एक दोस्त के साथ चाय पी रहे थे। इसी दौरान उसका परिचित वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ चाय की टपरी में पहुंचा। आरोप है कि बातचीत के दौरान आयुष द्विवेदी ने प्रार्थी सूर्य प्रताप के हाथों से उसका मोबाईल आरोपी आयुष द्विवेदी ने छीन लिया। इससे विवाद होने लगा।विवाद के दौरान वेद मिश्रा ने कट्टा निकाल कर प्रार्थी पर फायर कर दिया। लेकिन एन वक़्त पर सूर्य के झुक जाने वह बच गया। झगड़ा बढ़ता देख कर सत्यम शुक्ला बीच बचाव करते हुए फायरिंग णा करने को कहा। इस नसीहत से भड़के सचिन पाल ने अपना कट्टा निकाल कर सत्यम शुक्ला पर गोली चला दी। कट्टे से निकली गोली सीधे सत्यम के छाती में जा कर लगी। इससे मौक़े पर अफरा तफरी मच गईं। इसका फायदा उठा कर सभी आरोपी भाग निकले। गंभीर रूप से घायल सत्यम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां उसके गंभीर स्थिति को देखते डाक्टरो ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।हायर सेंटर ले जाने के दौरान सत्यम की साँसो की डोर टूट गईं। घटना की सूचना पर कोलगवा पुलिस ने बीएनएस की धारा 103, और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी सचिन पाल,वेद मिश्रा और अर्पित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।



