रायपुर,द ब्लेज ई न्यूज। नक्सलियों ने एक बड़ी घटना कक अंजाम देते हुए ओड़िसा से हैदराबाद जा रही एक लग्जरी बस को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने बस में सवार सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। घटना बस्तर के कोंटा से लगभग 15 किलोमीटर दूर,आंध्र प्रदेश के कोतुर गांव की है। नक्सली संगठन ने एक दिन के बंद का आह्वान किया था। आशंका जताई जा रही है कि बंद के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।