तुमला,रोहित यादव। बाइक चोरी की एक घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड हुई है। मामला,फरसाबहार थाना क्षेत्र के मुंडाडीह गांव की है। इस गांव के रहवासी निरंजन यादव की बाइक को शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर उठा कर ले गए।
चोरी गई बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी। फुटेज में देखा जा सकता है की चोर,आराम दे पैदल चलते हुए आता है,बिना किसी रोक टोक के बाइक की लॉक खोलता है और उसे लेकर चलते बनता है। इतना ही नही,इसी रात तपकरा में भी एक पिकप चोरी हुई है। पिकप मछली व्यवसायी बसंत साहू की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर तपकरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाद में पुलिस ने इस बाइक को लावारिस हालत में करडेगा चौकी के जंगल मे लावारिस हालत में खड़े हुए बरामद किया है।