कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल जामड़ी पटेश्वर धाम में बीते दिनों दो पक्षो में हुई झड़प मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम,कुनकुरी के एसडीएम रवि राही को ज्ञापन सौपा है। इस ज्ञापन में श्रद्धालुओ ने बताया है कि यह तीर्थ भगवान श्री राम की माता कौशल्या का जन्म स्थान है। यह प्रदेश के साथ पूरे भारत और विश्व के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार 25 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कर रही है। बीते दिनों जिस तरह की घटनाएं इससे श्रद्धालु आहत है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन में इस तीर्थ स्थल में जीव हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन देने वालो में इंदर हेडा तुलसी सिंह कैलाश नाथ गुप्ता रवि यादव जी डमरूधर यादव दीपक हेड़ा, रवि कुमार तारा देवी डुबोवती देवी टंनकेश्वर यादव एवं बालक दास महाराज के अनुयाई शामिल थे।