जशपुरनगर भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन सोमवार को संक्षिप्त प्रवास मे जशपुर पहुँचे. झारखण्ड की राजधानी रांची से रवाना होकर सड़क मार्ग से जशपुर होते नितिन नबीन काँसाबेल ब्लाक मे स्थित पूर्व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव ससे के पैतृक गाँव बगिया पहुँचे. यहाँ उन्होंने साय के छोटे भाई ओम प्रकाश साय को श्रद्धांजलि अर्पित किया. ओम प्रकाश साय का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था. नितिन नबीन ने दिवंगत ओम प्रकाश साय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
जशपुर पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नितिन नबीन का गरमजोशी से स्वागत किया. बगिया से नितिन नबीन बलराम पुर जिले के शंकरगढ़ के लिए रवाना हो गए. यहाँ वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक, लाभर्थी सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों मे शामिल होंगे.जशपुर विश्राम गृह में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्ण कुमार राय, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, ओमप्रकाश सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, गोविंद भगत, शारदा प्रधान, संतोष सिंह, संजीव ओझा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बगिया में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, उपेन्द्र यादव, पुरषोत्तम सिंह, रोहित साय, सालिक साय उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओ से की चर्चा
अपने इस संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन ने पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर, विधान सभा चुनाव की तैयारी के संबंध मे चर्चा की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य और केंद्र सरकार की उपलब्धयो को लेकर घर घर तक जाए. इस दौरान भूपेश बघेल सरकार के झूठे वायदो, भृष्ट कारनामो और विफलताओ को भी बताये.