जशपुर नगर भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ हो चूका है. पूर्व राज सभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव के नेतृत्व मे, माता खुड़िया रानी के पूजा अर्चना की गई. मंदिर के बैगा ने विधि विधान से पूजा करा कर, राजा रणविजय सिंह जू देव को माता रानी के आशीर्वाद के रूप मे श्रीफल, ध्वज सौपा.
इस आशीर्वाद को लेकर जूदेव, जशपुर के लिए रवाना हो गए हैँ. यहाँ, बाला जी मंदिर मे माता खुड़िया रानी की इस आशीर्वाद को जूदेव, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोपेंगे.भगवान बाला जी की पूजा अर्चना और दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, रणजीता स्टेडियम मे आम सभा का आयोजन होगा. आम सभा सम्पन्न होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, परिबर्तन यात्रा को झंडी दिखा कर, रवाना करेंगे.इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे.