दोकड़ा।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा हैं।सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन सोमवार को भाजपा मंडल दोकड़ा के ग्राम शबदमुंदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री सुनील गुप्ता,डीडीसी सालिक साय मौजूद रहे।वृक्षारोपण कार्यक्रम में यहां के छताबर चौक,बाजार डांड में छायादार वृक्ष लगाया गया।इस मौके पर उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता सदैव लोगों की मदद के लिए सेवा भावना से काम किया, कोरोना काल में भी जरूरत मंद लोगों को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा उन तक पहुंच कर उनकी मदद करने का प्रयास किया है।डीडीसी सालिक साय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए गांव मोहल्ला में स्वच्छ बनाने की अपील की साथ कार्यकर्ताओं को सेवा भावना से अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रक्त दान ,वृक्षारोपण सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।इस मौके पर
महादेव यादव,विपिन यादव,भूषण वैष्णव, इमाम खान, सुदाम पंडा,पारथो सिंह,गौतम यादव,गजाधर सिंह,जयधर यादव,इन्द्रनाथ,अर्जुन ,बसंत,ललित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।