जशपुर नगर,द ब्लेज न्यूज डेस्क। जिले में अधर में लटकी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए भाजपा,जशपुर जिले में बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता,प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण लाभ से वंचित रह गए हितग्राहियों से एक आवेदन पत्र भर कर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित करेगी। इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा के पदाधिकारी लगातार मंडल स्तर पर बैठक कर रहे हैं। पत्थलगांव में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में सालिक साय ने कहा की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना विगत 4 वर्षो से छत्तीसगढ़ में कमजोर वर्ग के लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल पाने की वजह से इस योजना का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए शुरू की थी,लेकिन इस योजना का छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए सिर्फ सपना ही बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा की इस मुद्दे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत स्तर तक पहुंच कर लोगों को राज्य सरकार की उदासीनता और नाकामी की जानकारी देंगे।श्री साय ने कहा की इस योजना के तहत जिले के 93 हजार परिवार के लिए आवास स्वीकृत है लेकिन कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें इस योजना से लाभान्वित होने में वंचित रह हो गए हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया की मोर आवास मोर अधिकार अभियान का प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा है,इसके तहत जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत को प्रभारी बनाया गया है,तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं कांसाबेल जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।