जशपुरनगर(द ब्लेज ई न्यूज) बाइक और स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत में एक युवती घायल हो गई. दुर्घटना कलेक्टर कार्यालय के सामने कुछ देर पहले की है. जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग में पदस्थ दो महिला कर्मचारी सोनम और पूनम,दोपहर को लंच ब्रेक होने पर स्कूटी से अपने घर जाने के लिए नीकली थी. अभी वो कलेक्टर कार्यालय के गेट के पास ही पहुंची थी कि गम्हरिया की ओर से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 14 एमके 1711 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार दिया. ठोकर से स्कूटी सवार युवतिया सड़क के किनारे गिर गई.स्कूटी सवार एक युवती को गंभीर चोट आई है. रास्ते से गुजर रहे पुलिस जीप की सहायता से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
समय पर नहीं पहुंच संजीवनी एक्सप्रेस
कलेक्टर कार्यालय के सामने हुई इस दुर्घटना में घायलों को समय पर सहायता पहुंचाने में संजीवनी एक्सप्रेस सेवा विफल साबित हुई. दुर्घटना के तत्काल बाद,राहगीर ने घायल युवतियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए संजीवनी सेवा के हेल्प लाइन नंबर पर काल किया. काल करने के बाद, अस्पताल से महज 1 किलोमीटर की दुरी तय करने में एम्बुलेंस के आधा घंटा का समय लग गया. इस बीच पुलिस वैन की सहायता से घायल युवतियां अस्पताल के लिए रवाना हो गई थी.