कुनकुरी,निशांत यादव। जिले में बीते 12 घण्टे में तीसरी बड़ी सड़क हादसे की खबर आ रही है। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में बेकाबू ट्रक की चपेट में आ जाने से बोलेरो सवार 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। इन सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों के अनुसार वे जशपुर से कुनकुरी की ओर जा रहे थे। पतरा टोली के पास विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने रांग साइड में घुस कर बोलेरो को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ को से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। अज्ञात ट्रक चालक का शव समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में ही फंसा हुआ है।