जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज,डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है,साथ हीं केंद्र सरकार कई जनकल्याण कारी योजनाओं से भी प्रदेश की जनता को लाभ देने से वंचित रखा है उक्त बातें जिला सह प्रभारी सालिक साय ने नकटीमुंडा सेमरकछार में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान कही है।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश सहित जिले के पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए प्रदेश भाजपा के आव्हान पर पूरे प्रदेश भर में ष्मोर आवास मोर अधिकारष् अभियान का आगाज किया गया है।इस मौके पर मंडल प्रभारी उपेंद्र साय ने कहा की इस अभियान के तहत जिला भाजपा के निर्देश पर जिले के सभी मण्डलों में बकायादा बैठक आयोजित की जा रही है और पात्र हितग्राहियों को बैठक में शामिल कर उनकी सूची तैयार की जा रही है,ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जा सके। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करने जा रही है।मोर आवास,मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत दोकडा मंडल में नकटीमु़डा,सेमरकछार में आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,रवि यादव, चिन्तामणी सिंह, गुलाब सिंह,गौतम यादव, अर्जून भगत, निर्मल दास,दशरथ भगत, मनेंद्र राम,राजनंद,शंकर,भोजनारायण सिंह,सोनसाय भगत,दिलबोध राम,नेमहंती डनसेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।