जशपुर नगर। जिले भर में भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत इस आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आज जिले के पंडरापाठ मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर इस अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए पंचायत स्तर में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों तक पहुंच कर उनके अधिकार के आवेदन पत्र भरवाया जायेगा,और जिले के 93 हजार पात्र हितग्राहियों की आवाज बन कर उनका अधिकारी दिलाने विधानसभा एवं प्रदेश स्तर में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी।जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने कहा कि गरीबो का अधिकार छीनने का ही नतीजा है कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह मची हुई है। सामने विधानसभा चुनाव है। जनता की अदालत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर,छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को उन्होंने पीएम आवास के लाभ से वंचित क्यो रखा? इस बैठक ने मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल ,आर्य प्रताप सिंह जूदेव ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ,मंडल के प्रभारी गेंद बिहारी सिंह , सह प्रभारी जुगनू यादव ,महिला मोर्चा प्रभारी सविता द्विवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्वती यादव, मनीजर राम , मंडल महामंत्री देवलाल भगत युवा मोर्चा अध्यक्ष जय शंकर ,मंडल के सभी उपाध्यक्ष ,मंत्री ,सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी,संयोजक ,सहसंयोजक, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सभी बुथ के अध्यक्ष, सचिव ,पालक की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ ।