द ब्लेज ई न्यूज,जशपुर नगर: पड़ोसी राज्य झारखंड से तस्करी कर लाए जा रहे कफ सिरप के साथ पुलिस ने दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाईक में तस्कर कफ शिरप बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर एसएसपी ने तस्करो को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित किया। टीम ने बाग़बहार थाना क्षेत्र के नयापारा में तस्करो को पकड़ने के लिए घेराबंदी लगा दी। जैसे ही तस्करो की बाईक न्यापारा पहुंची पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लिए जाने कोडेक कफ सिरप से भरी हुई 116 नग बोतल जब्त किया है। पकड़े गए तस्करो की पहचान बाग़बहार के जयमरगी बी निवासी अमित चौहान और संजू कुमार के रूप में की गई हैब। तस्करो के विरुद एनडी पीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए बाईक और कफ सिरप को जब्त कर लिया है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
तुमला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बारो निवासी आरोपी ललित बाग़ के घर से बिछने के लिए रखे गए 29 नग व्हीसकी,16 बोतल किंग फिसर पौवा जब्त किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए तुमला पुलिस ने आरोपी ललित बाग़ के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है जशपुर पुलिस एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशीले पढ़ार्थो की तस्करी के विरुद्ध आपरेशन अंकुश के नाम से विशेष अभियान चला रही है।