जशपुरनगर। जिले भर में इन दिनों भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर जन जन तक पहुंचा कर मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर पूरे जिले भर में मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम चलाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक बड़ी आंदोलन करने जा रही है। इस अभियान के तहत जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता सभी मंडल में बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों से मुलाकात कर उनका अधिकार दिलाने आवेदन पत्र भरवाया जा रहा है।साथ ही इस अभियान के तहत बड़ी आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भी उन्हें दिया जा रहा है। मोर आवास मोर अधिकार अभियान के जिला सह प्रभारी एवं डीडीसी सालिक साय बुधवार को जिले के पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के मुड़ापारा एवं कटंगजोर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे।श्री साय ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीति का दुष्प्रभाव छत्तीसगढ़ में दिख रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले के 93 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित हो गए।जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।श्री साय ने कहा की कांग्रेस सरकार की झूठी वादा बिजली बिल हाफ,शराब बंदी,कर्ज माफी,बेरोजगारी भत्ता देने जैसे महत्वपूर्ण वादे पूरे नहीं हुए,बल्कि बिजली उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिजली बिल थमाया जा रहा है,जिससे यहां की जनता परेशान है।प्रदेश की जनता कांग्रेस की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने लिए तैयार बैठी है,और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।इस मौके पर भाजपा के मनीष अग्रवाल, रूप सिंह राठीया महामंत्री,मिथलेश लकड़ा,भवानी शर्मा,रवि गुप्ता,हेमंत पटेल,भुवनेश्वरी बेहरा,भारती शर्मा,सुखमनी,धनेश्वर यादव, कार्तिक राम,मधु यादव,भूषण वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।