जशपुरनगर। जशपुर स्थित बाबा मलंग शाह की मजार में सालाना उर्स का मंगलवार को भव्य शुभारंभ होगा। आयोजन समिति के सचिव सरफराज आलम ने बताया कि उर्स के अवसर पर आयोजित कव्वाली का शुभारंभ मंगलवार की रात 9 बजे,शहर के कव्वाली मैदान में किया जाएगा। यह मुकाबला रात भर चलेगा। पुलिस व जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा सहित सभी इंतजाम कर लिया गया है। उन्होनें बताया कि इस उर्स में प्रदेश के कई जिलों के साथ बड़ी संख्या मेें पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड से भी श्रद्धालु बाबा मलंग शाह की मजार पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं। उर्स आयाजन समिति के सदर महबूब अंसारी, इमरान आलम ने बताया कि मंगलवार की सुबह मजार पर कुरआन ख्वानी और दोपहर में जोहर बाद संदल और गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। शाम 5 बजे असर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी की जाएगी। इसी प्रकार बुधवार 8 जून को सुबह १० बजे मजार शरीफ पर कुरआन ख्वानी और फातेहाखानी की जाएगी।
दो रात सजेगी कव्वाली की महफ़िल
महबूब अंसारी और सरफराज आलम ने बताया कि मंगलवार ७ और बुधवार ८ जून को जशपुर उर्स के अवसर पर दो रात कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा जिसमें बदायुं के कव्वाल जुनैद सुल्तानी और मुरादाबाद की कव्वाला सनम वारसी कव्वाली पेश करेंगे। दोनो रात श्रोताओं को कव्वाली का शानदार मुकाबला देखने और सुनने को मिलेगा