जशपुरनगर। जी हां,इन दिनों शहर में कुछ ऐसा ही आलम है,मानो हर कोई कह रहा हो,जागो नगर सरकार जागो। लेकिन सरकार के नुमाइंदे मानों कहीं सुनहरे सपनों में खोए हुए हैं। उन्हें न तो सरकार के आदेशों की परवाह है और न ही जिला प्रशासन के। नगर सरकार की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर की कानून व्यवस्था को झकझोर कर रख देने वाली घटना के बाद भी मछली और मटन बाजार को शहर से बाहर ले जाने को लेकर नगर गंभीर नजर नहीं आ रही है। एसडीएम और नगर सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए व्यवसायी पूर्ववत शहर के विवादित दैनिक बाजार में अपनी दुकान न केवल सड़क किनारे सजे हुए बल्कि शहर के दूसरे हिस्से में भी अपने पैर पसारने लगी है। अपने ही आदेश का शहर में पालन न करा पाने से नगरपालिका और जिला प्रशासन की भद पिट रही है और नगर सरकार तो…….गहरी नींद में है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों इस बाजार में कपड़ा व्यवसायी की दुकान से गौ मांस बरामद होने की घटना के बाद,प्रशासन ने मटन व मछली बाजार को शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में मजार के सामने की जमीन पर शिफ्ट किया गया था। जशपुर के एसडीएम बालेश्वर भगत की उपस्थिति में मछली और मटन व्यवसाईयों को यहां जगह आबंटित करने की प्रक्रिया नगर पालिका ने पूरी की थी। लाटरी पद्वति से 35 व्यवसाईयों को जगह उपलब्ध कराया गया था। लेकिन,सुविधाविहिन इस जगह पर जाने की बजाय,मनमानी पर उतारू व्यवसाईयों ने इन दिनों पुराने स्थान पर ही सड़क के किनारे दुकाने लगा दी है। इनका कहना है कि अब तक किसी ने उन्हें दुकान बाहर ले जाने को नहीं कहा है।
शहर के दैनिक और साप्ताहिक बाजार के पास लंबे अर्से से शहरवासी करते रहें है। इस संबंध में नगरवासियों ने नगरपालिका और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। बाजार को लेकर उठे विवाद के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मटन और मछली बाजार शहर से बाहर स्थानांनतरित हो जाएगा। लेकिन,अधिकारियों की लापरवाही से,फिलहाल लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। शहर के विकास और व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सम्हालने वाली नगर सरकार,नगरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। शहर में इन दिनों चारो ओर निराश्रित मवेशियों ने सड़क पर डेरा जमाया हुआ है। सफाई व्यवस्था भी सवालों के घेरे में हैं। पालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी,आंख मूंदे हुए बैठे हुए हैं।
‘मछली और मटन मार्केट को शहर से बाहर हटाने के लिए व्यवसाईयों को जगह का आबंटन कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें निर्धारित जगह पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।’
ज्योत्सना टोप्पो,सीएमओ,नपा,जशपुर