द ब्लेज ई न्यूज,खंडवा : खंडवा रेल स्टेशन में इटारसी से भूसावल जा रही लोक मान्य तिलक कमायनी एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची,रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे ट्रेन को घेरे में ले लिया। यात्रियों को डब्बे से नीचे उतार कर शुरू हुआ तलाशी अभियान। तलाशी के दौरान जवानों के एक लावारिस बैग बरामद किया। स्टेशन पर तत्काल बम निरोधक दस्ते ने बैग को चेक किया। लेकिन इसमें से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। करीब एक घंटे की तलाशी अभियान के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर का कहना है कमायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना औरंगाबाद कंट्रोल रूम ने जलगांव कंट्रोल रूम को दिया था। चुकी कमायनी एक्सप्रेस इस समय खंडवा के पास थी। इसलिए यहां तलाशी अभियान चलाया गया था। हालाँकि पूरे ट्रेन की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।