द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगर। इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहे प्रदेशवासियों तेज अंधड़,वज्र पात और बारिश से भी जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए येलो अलर्ट जारी करके यह चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार 17 से 21 मई तक प्रदेश के 7 जिलों में आरेंज और 11 जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के इस बिगड़े तेवर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ सबसे अधिक प्रभावित हो सकता है। वहीं,शनिवार को तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान बिलासपुर में और सबसे कम 23.8 जगदलपुर में में रिकार्ड किया गया है। अगर आप घर से बाहर जाने की योजना बना रहे है तो मौसम विभाग के इस अलर्ट को ध्यान में जरूर रखे। बारिश से बचने के लिए पेड़ या मचान का सहारा ना ले। इसमें वज्रपात होने का खतरा सबसे अधिक होता है। तेज अंधड़ के दौरान अपने वाहन को सुरक्षित जगह में रोक ले। अंधड़ से सड़क किनारे के पेड़ों के अचानक गिरने का खतरा होता है।